वर्ल्ड हार्ट डे : जनजागरूकता रैली के माध्यम से ह्रदय सुरक्षा का दिया सन्देश

Spread the love

वर्ल्ड हार्ट डे : जनजागरूकता रैली के माध्यम से ह्रदय सुरक्षा का दिया सन्देश
बलिया। वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर अपूर्व हॉस्पिटल चक मझौली बलिया के तत्वावधान में सोमवार को नगर के बापू भवन टाउन हॉल के मैदान में एक विशाल जनजागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें हृदय रोगियों को जागरूक करने के साथ ही एक जनजागरूकता रैली “वाकथान” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के संचालक डॉ. संतोष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अपूर्व हॉस्पिटल के संचालक डॉ. संतोष कुमार ने ‘विश्व हृदय दिवस’ पर विस्तार से चर्चा की।

डाक्टर संतोष ने कहा कि हृदय शरीर का सबसे महत्वपूर्ण व नाजुक है। अपने हृदय की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है। जिंदगी को सही ढंग से जीने के लिए हर एक व्यक्ति को अपने स्तर sप्रयास करना चाहिए अगर हम अपने हृदय को स्वस्थ रखते हैं तो हमारा उम्र अपने आप ही बढ़ जाएगा। कहां की बहुत से लोगों को नियमित खानपान ना होने के चलते रोगों में बढ़ोतरी होती रहती है कहा कि कुछ लोग वंशानुगत ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर के रोग से ग्रसित होते हैं जिन्हें अपने जीवन चार्य को संतुलित रखते हुए नियमित जांच आदि करते रहना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने वाकथान रैली को फीता काटकर रवाना किया जो बापू भवन टाउन हॉल से निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए शहीद पार्क चौक बलिया पहुंचा, जहां से स्टेशन रोड होते हुए पुनः टाउन हॉल पहुंचकर संपन्न हुआ। इस मौके पर डॉक्टर संतोष कुमार खुद भी जन जागरूकता रैली में शामिल लोगों के साथ पद मार्च करते हुए स्लोगन बोल रहे थे। इस मौके पर संस्था की निर्देशक अपर्णा वर्मा, बीसीडीए के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, डॉक्टर रविशंकर गुप्त, डॉक्टर प्रशांत सिंह, डॉ. ऋचा सिंह, डॉक्टर सुलेमान, अनिल तिवारी यूपीएमएसआरए के अध्यक्ष एनके सिंह, प्रमोद गौड़, मनोज श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *