
बलिया में वैशाली रोड पर युवक का शव मिलने से सनसनी
बलिया। नगर के वैशाली रोड पर सोमवार की शाम एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त शहर कोतवाली के बालेश्वर घाट रोड शनिचरी मंदिर निवासी राजू कन्नौजिया 32 वर्ष पुत्र केशव कन्नौजिया के रूप में की गई। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को सूचना दिया। जिसके बाद कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार मृतक सोमवार की सुबह घर से निकला था। जिसका शव वैशाली रोड पर मिला। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पिए हुए था। मृतक के दो पुत्र है।