बलिया रेलवे स्टेशन का अपर महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण

Spread the love

बलिया रेलवे स्टेशन का अपर महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण

प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, सामान्य यात्री हाल,अनारक्षित टिकट काउंटर, वॉटर बूथ, साफ़-सफाई, सीसीटीवी कैमरों को देखा

बलिया। अपर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे विनोद कुमार शुक्ल ने शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों के साथ आगामी त्योहारों पर होने वाली भीड़ के मद्देनजर रेल संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के लिए सतर्कता सुनिश्चित करने हेतु बलिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

इस दौरान अपर महाप्रबंधक श्री शुक्ल ने स्टेशन प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन, टिकट वितरण प्रणाली, प्रवेश एवं निकास मार्ग तथा यात्री सुख सुविधाओं एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट,सामान्य यात्री हाल,अनारक्षित टिकट काउंटर, वॉटर बूथ, साफ़-सफाई, सीसीटीवी कैमरों, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, स्टेशन भवन के सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास द्वार का निरीक्षण किया। इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार करने, गोल पार्क को छोटा करने, प्रवेश एवं निकास का मार्ग अलग करने, प्लेटफार्म पर सीमांकन करने, टिकट काउंटर पर कतारबद्ध विक्रय कराने, गाड़ियों को निर्धारित प्लेटफार्मों पर लेने, अनाउंसमेंट सिस्टम से लगातार सूचनाएं प्रसारित करने, एक स्थान पर भीड़ नहीं एकत्रित होने देने तथा भीड़ अवधि में स्टेशन को साफ सुथरा रखने के लिए अलग अलग शिफ्ट में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यो की प्रगति देखी और कार्य योजना नक्शे का अवलोकन कर विकास कार्यों का संज्ञान लिया। यात्री आरक्षण केंद्र के काउंटरों एवं ATVM कियॉस्क का निरीक्षण कर उन्होंने अनारक्षित टिकट ATVM से टिकट लेने हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस. रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ENHM) अभिषेक राय समेत वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *