JNCU के सप्तम दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरो पर

Spread the love

JNCU के सप्तम दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरो पर

समय से पूर्व जिम्मेदारी को पूर्ण कर परिवार संग मनाए त्यौहार: कुलपति

बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए समितियां गठित की गई है। जिसके समितियों के सदस्यों के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्ता ने शनिवार को बैठक की। इस दौरान कुलपति ने समितियों के सदस्यों से उनके कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और उन्हें अपने कार्यप्रणाली को गति प्रदान करने का निर्देश दिया।


विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षांत समारोह सात अक्टूबर 2025 को होना सुनिश्चित है। इस दौरान दशहरा त्यौहार भी पड़ रहा है, इसलिए समस्त सदस्य को निर्देश दिया कि वह अपने निर्धारित जिम्मेदारी को समय के पूर्व पूर्ण कर ले। जिससे वह इन त्योहारों में अपने पारिवारिक जिम्मेदारी को भी सकुशल संपन्न कर सके। कुलपति ने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से ही इसके पूर्व सफ़ल दीक्षांत आयोजित हुए है। इसलिए समस्त सदस्यों से पूर्व की भांति ही इस कार्यक्रम को भी सफलता पूर्वक आयोजित करने की उम्मीद जताई है। वहीं विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता, कुलसचिव एसएएल पाल, वित्त अधिकारी आनन्द दूबे सहित अन्य प्राध्यापकगण द्वारा 75 पौधरोपण किया गया। दीक्षांत समारोह स्थल और इसके आस पास साफ सफाई का कार्य चल रहा है, जिसका समय समय पर कुलपति और कुलसचिव निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश कर्मचारियों को दिया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व प्राचार्य डाक्टर अशोक सिंह, डाक्टर छबिलाल, डाक्टर प्रवीण यादव, डाक्टर मनोज जायसवाल, अतुल सिंह सहित विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण अपने अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *