बीजेपी नेता अशोक व विकास की हत्या के मामले राजस्थान पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

बीजेपी नेता अशोक व विकास की हत्या के मामले राजस्थान पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों ने OLX एप पर जेनरेटर सस्ते दाम में देने का दिया था झांसा

राजस्थान पुलिस नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुटी

बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के अघैला गांव निवासी व भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह और उनकी शहर में स्थित बाइक एजेंसी पर तैनात बेदुआ निवासी मिस्त्री विकास कुमार की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है।आरोपियों ने OLX एप पर जेनरेटर सस्ते दाम में बेचने का झांसा देकर दोनों को जयपुर बुलाकर अपहरण किया और पहाड़ियों में ले जाकर हत्या कर अलग- अलग शवों को कुएं में फेक दिया था। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम व पता क्रमशः अजीत कुमार यादव उर्फ दाना, इंद्रजीत यादव उर्फ कोतवाल, राकेश यादव उर्फ टकली, नरवीर यादव उर्फ कालिया, मंजीत यादव उर्फ बोहरा और नितिन यादव उर्फ खोटा बताया। पुलिस ने घटना में प्रयोग बोलेरो को भी जब्त कर लिया है।

इसका खुलासा करते हुए कोटपुतली-बहरोड़ जनपद के एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि 19 सितंबर 2025 को अशोक सिंह और विकास कुमार जेनरेटर खरीदने के लिए बलिया से जयपुर पहुंचे। 20 सितंबर को आरोपियों ने उन्हें नारनौल (हरियाणा) बुलाया। वहां से बोलेरो में बैठाकर पहाड़ियों की तरफ ले गए और दोनों को टॉर्चर किया और मोबाइल-ATM अपने कब्जे में ले लिया। पासवर्ड उगलवाने के लिए मारपीटा। वहीं अशोक सिंह के खातों से करीब सात लाख रुपए भी निकाल लिया। इसके बाद 21 सितंबर की भोर में 2:30 से तीन बजे के बीच दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शवों को 50 किलोमीटर दूर शाहजहांपुर थाना क्षेत्र ले जाकर अलग-अलग गांवों के कुओं में फेंक दिया।
शाहजहांपुर पुलिस को बदबू की सूचना मिली तो क्रेन मंगवाकर शव बाहर निकाले। सांसेड़ी गांव से अशोक सिंह का शव और जौनायचाखुर्द गांव से विकास कुमार का शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। बलिया में अशोक सिंह के पैतृक गांव में मातम पसरा हुआ है।गिरफ्तार अजीत यादव उर्फ दाना और इंद्रजीत यादव उर्फ कोतवाल पर 9-9 मुकदमे दर्ज हैं। राकेश यादव उर्फ टकली पर 4 केस, जबकि मंजीत यादव उर्फ बोहरा पर नारनौल में आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *