
लूट व हत्या की योजना बनाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
बदमाशों के पास से दो तमंचा, दो कारतूस व दो बाइक बरामद
बलिया। रसड़ा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर लूट व हत्या की योजना बना रहे तीन बदमाशों को शुक्रवार को लखनेश्वर डीह मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचा, दो कारतूस व दो बाइक बरामद किया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम व पता क्रमश: हेमंत कुमार वर्मा पुत्र लालबचन वर्मा निवासी रेंगा थाना बरेसर जिला गाजीपुर, महावीर यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव निवासी रंधापा थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर एवं रोहित बिन्द पुत्र हरेन्द्र बिन्द निवासी रंधापा थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर बताया।
पुलिस ने पकड़ी गई एक बाइक को ई-चालान एप से चेक किया तो उसका स्वामी लाल बचन प्रसाद वर्मा पुत्र भोला प्रसाद वर्मा निवासी रसड़ा थाना रसड़ा बलिया पाया गया। वहीं दूसरी बाइक का स्वामी संदीप कुमार पुत्र कन्हैया राम निवासी बरछावर थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर पाया गया। अभियुक्त हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि संतोष कुमार वर्मा पुत्र स्व रामदेव वर्मा निवासी गांधी मार्ग नई बस्ती रसड़ा थाना रसड़ा बलिया जो मेरा दूर का रिश्तेदार है। वह सोना-चांदी के आभूषण बनाने का व्यवसायी है, उसके द्वारा मेरा काफी सामान हड़प लिया गया है। यही नहीं उसने करोड़ो रुपए कमाकर इकाठ्ठा किया है। जिसको लूटने तथा उसकी हत्या करने की नीयत से मैंने अपने साथियों के साथ पूर्व में संतोष कुमार वर्मा के घर की रेकी करवायी थी तथा उसकी फोटो की पहचान करवाया था। तब तक पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।