
पचरुखिया गंगा घाट पर युवक का उतराया मिला शव
कलश स्थापना के लिए गंगाजल और मिट्टी लेने गया था पचरुखिया घाट
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखियां गंगा घाट पर डूबे युवक का शव मंगलवार की सुबह नदी में उतराया मिला। जिसे नाविकों ने बाहर निकाला। परिजनों के चीत्कार से गंगा किनारे का माहौल गमगीन हो उठा। पुलिस ने पंचायतनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
बता दे कि नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को सहतवार थाना क्षेत्र के दतौली निवासी रितेश सिंह (24) अपने चार साथियों के साथ कलश स्थापना करने के लिए गंगा जल और मिट्टी लेने के लिए पचरुखिया घाट पर गया हुआ था। गंगा नदी में स्नान करते समय रितेश का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसके साथियों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।एनडीआरएफ टीम ने डूबे युवक की तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार की सुबह घटनास्थल से कुछ दूरी पर युवक का शव उतराया मिला।