36 लाख की अवैध शराब व 40 बोरी आलू ट्रक से बरामद

Spread the love

36 लाख की अवैध शराब व 40 बोरी आलू ट्रक से बरामद
आलू की आड़ में अवैध शराब ट्रक से जा रहा था बिहार
आबकारी व नरही पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई

बलिया। नरही पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने सोमवार को मुखबीर की सूचना पर कोरंटाडीह पुलिस चौकी से कुछ पहले ही एक ट्रक से 495 पेटी अवैध शराब बरामद किया। इसके अलावा बीना पेटी के भी शराब बरामए किए गए। जिसकी कीमत 36 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा 40 बोरियों में बालू भी बरामद किया। जिसकी आड़ में अवैध शराब भरौली होते हुए बिहार जाने की फिराक में था। सदर सीओ मो उस्मान ने बताया कि आबकारी निरीक्षक विनय कुमार राय सदर व आबकारी निरीक्षक संदीप यादव बांसडीह अपने हमराहियों के साथ भरौली गोलम्बर के पास भ्रमण कर रहे थे। तभी मुखबीर से सूचना मिली कि गाजीपुर की तरफ से शराब लदी एक ट्रक आ रही है जो भरौली होते हुए बिहार जायेगी। आबकारी टीम ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष नरही वीरेन्द्र कुमार सिंह को दिया। इसके बाद आबकारी व नरही की टीम ने संयुक्त रूप से कोरंटाडीह पुलिस चौकी से कुछ दूर पहले ही गाजीपुर की तरफ से आ रही ट्रक को टार्च की रोशनी व डण्डे से रोकने का इशारा किया। चालक ट्रक को कुछ दूर पहले ही रोक कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। ट्रक के पीछे ढाले में चेक किया गया तो उसमें ढेर सारी आलू की बोरियाँ भरी हुई थी। जब बोरियों को हटवाकर चेक किया गया तो विभिन्न ब्रांड के अवैध शराब के कार्टून रखे मिले। जिसकी गिनती की गई तो 495 पेटी शराब मिली। इसके अलावा बीन पेटी के भी बोतल काफी तादात में मिले। वहीं 40 बोरियों में आलू मिले। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम बनाम ट्रक व उसके चालक के विरुद्ध पंजीकृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *