
सुनील हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
20 सितंबर को सुनील यादव की गोली मारकर की दिया था हत्या
बलिया। हल्दी पुलिस ने सोमवार को मुखबीर की सूचना पर नीरूपुर-पिण्डारी मार्ग पर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम व पता श्रवण दूबे उर्फ छोटक दूबे पुत्र स्व श्याम सुन्दर दूबे निवासी नीरूपुर नई बस्ती थाना हल्दी जनपद बलिया व अखिलेश कुमार राय पुत्र राम प्रवेश राय निवासी रैपुरा थाना हल्दी जनपद बलिया बताया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
बता दे कि 20 सितंबर 2025 की शाम थाना क्षेत्र के नीरूपुर नई बस्ती निवासी शिवशंकर यादव पुत्र सुनील यादव ग्रीनफील्ड एक्सप्रे-वे पर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाकर कर अन्य दोस्तों के साथ वापस लौट आ रहा था। इसी बीच आपसी रंजिश एवं नाजायज गोल कायम करके स्कार्पियो सवार रैपुरा निवासी पंकज राय पुत्र हरेराम राय एवं सीताकुण्ड निवासी लक्ष्मी नारायण चौबे उर्फ छोटे चौबे पुत्र स्व उदय चौबे एवं अन्य एवं पीडि़त के गांव के ही श्रवण दुबे उर्फ छोटक दुबे पुत्र स्व श्याम सुन्दर दुबे एवं तीन-चार अज्ञात बदमाशों द्वारा सुनील यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक के पिता के तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित थी। इसी क्रम में सोमवार को हल्दी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर श्रवण दूबे उर्फ छोटक दूबे एवं अखिलेश कुमार राय को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। इस बाबत बैरिया सीओ मो फहीम ने बताया कि सुनील यादव हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।