
बलिया में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मौत
निरूपुर ढाले पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के रेपुरा ढाले पर शनिवार की शाम करीब छह बजे बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दिया। आसपास के लोगों ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया पुलिस में 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखवा दिया। वहीं पुलिस छानबीन में जुट गई। मृतक की शिनाख्त सुनील यादव 30 वर्ष पुत्र शिवशंकर उर्फ सिपाही यादव निवासी नीरुपुर थाना हल्दी जनपद बलिया के रूप में की गई। मृतक टेंट का कार्य करता था । मृतक के सहयोगी अंकित पुत्र हरेकृष्ण यादव निवासी निरुपुर थाना हल्दी ने बताया गया कि वह अपने मित्र दीपक के जन्मदिन के अवसर पर ग्रीन फील्ड हाईवे पर केक काटकर वापस आ रहें थे । तभी रेपुरा ढाले पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।गोली मारने वालों का अभी कोई सुराग नही मिल सका है। घटना के बाद हल्दी पुलिस समेत अधिकारीगण पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई। गोली कैसे लगी? किसने मारी और क्यों मारी। इसका पता नहीं चल सका। मौत की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं मृतक के परिजन सदमे में है।