शराब लूटकांड के 25- 25 हजार के तीन इनामिया बदमाश को बैरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक बाल अभिचारी हिरासत में

Spread the love

शराब लूटकांड के 25- 25 हजार के तीन इनामिया बदमाश को बैरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक बाल अभिचारी हिरासत में

दो बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल, एक के पैर में लगी थी गोली

13 सितम्बर को असलहे के बल पर सरकारी शराब को पिकअप समेत लूट कर हो गए थे फरार

बलिया। बैरिया पुलिस ने शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर 25-25 हजार के तीन इनामिया वांछित बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके अलावा एक बाल अभिचारी को हिरासत में लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम व पता क्रमशः सोनू कुमार पासवान पुत्र चन्द्रशेखर पासवान उर्फ चन्द्रेश्वर पासवान निवासी नैना थाना सहतवार जनपद बलिया, जयकिशन साह पुत्र राजेन्द्र साह निवासी कुशहर थाना सहतवार जनपद बलिया एवं अंकुर वर्मा पुत्र रामजतन वर्मा निवासी कुशहर थाना सहतवार जनपद बलिया बताया। गिरफ्तार अभियुक्त व बाल अपचारी के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया। जबकि दो बदमाशों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

बता दे कि 13 सितंबर 2025 को थाना बैरिया क्षेत्र के कम्पोजिट सरकारी शराब की दुकान पर शराब ले जाते समय बदमाशों ने असलहे के बल पर सरकारी शराब पिकअप समेत लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में अनुज्ञापी के तहरीर के आधार पर धारा 310(2) /352/61(2) बीएनएस में पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई थी। इसी क्रम में बैरिया पुलिस ने 25- 25 हजार के तीन इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया। इसके अलावा एक बाल अभिचारी को हिरासत में लिया। वहीं अभियुक्त मनीष वर्मा पुत्र पप्पू वर्मा निवासी सावन छपरा थाना दोकटी जनपद बलिया को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं अभियुक्त के निशानदेही पर लूट की सरकारी शराब तथा घटना में प्रयुक्त तीन बाइक, व पिकअप को बरामद किया था। इसके अलावा बैरिया-दोकटी सोनबरसा ग्रीन फील्ड ओवर ब्रिज के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 18 सितंबर को आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए बैरिया पुलिस ने चेंपू उर्फ अभि राठौर उर्फ अभिनाश उर्फ अभिराम पुत्र नथुनी निवासी ग्राम सावन छपरा थाना दोकटी जनपद बलिया को गोली मार कर गिरफ्तार किया था जो बिहार भागने की फिराक में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *