बलिया में लूट का विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक को मारी गोली, मौत

Spread the love

बलिया में लूट का विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक को मारी गोली, मौत

शिक्षक व शिक्षिका से असलहे के बल पर सोने की चैन लूट बदमाश हुए फरार

बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां उभांव थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दिनदहाड़े तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक शिक्षक और शिक्षिका पर हमला कर उनकी चेन लूट लिया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने शिक्षक को गोली मार दिया। आसपास के लोगों ने घायल शिक्षक को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में उनकी मौत गई। सरेराह हुई वारदात से हड़कम्प मच गया है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गये है। इस घटना से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरारोड के यादव नगर निवासी देवेन्द्र यादव (57) देवरिया जनपद के प्राथमिक विद्यालय भागलपुर में शिक्षक के पद पर तैनात थे। वहीं पर सहायक अध्यापिका कंचन सिंह भी तैनात है। मंगलवार को स्कूल बंद होने के बाद दोनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर उनकी सोने की चेन लूटने की कोशिश की। इसका विरोध प्रधानाध्यापक देवेन्द्र ने किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। इससे देवेन्द्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने दोनों की सोने की चेन छीन मौके से फरार हो गए। शिक्षिका के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और घायल शिक्षक को सीएचसी सीयर ले गए। उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मऊ रेफर कर दिया। मऊ से बेहतर उपचार के लिए शिक्षक को वाराणसी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही शिक्षक ने दम तोड़ दिया। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद उभांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *