
चार पेटी शराब व 80 हजार रुपया चोर ने चुराया
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरूआरबारी चट्टी पर स्थित कंपोजिट अंग्रेजी व ठंडी बीयर की दुकान में सोमवार की रात पीछे लगे रोशनदान के रास्ते प्रवेश कर चोरों ने हजारों रुपए की शराब व नगद रुपया चुराकर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन किया। प्रोपराइटर प्रीति देवी की शराब के दुकान में रोशनदान के रास्ते रात एक बजे घुसे चोर ने चार पेटी शराब व अस्सी हजार रुपया चुरा ले गया। जब सुबह सेल्समैन ने दुकान खोला तो दुकान के अंदर बिखरे समान देख अवाक रह गया। ठेकेदार प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह व सेल्समैन बृजेश यादव, मनोज यादव, राजेश यादव ने बताया कि सुबह जब दुकान खोला गया तो चोरी की जानकारी हुई। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ सुधीर सिंह, चौकी इंचार्ज सूरज कुमार ने जांच किया।