
ट्रक से 46 बोरी कतरन बरामद, मिला 517 लीटर अंग्रेजी शराब
नरही पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई


बलिया। नरही थानाध्यक्ष विनय कुमार राय व आबकारी निरीक्षक संदीप यादव को मुखबीर से सूचना मिली कि चौकी कोरण्टाडीह से भरौली जाने वाले सड़क के बाये किनारे पर एक ट्रक संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। जिसमें अवैध शराब है। जिसे तस्कर बिहार ले जाने की फिराक में है। जिसके बाद चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह धनंजय कुमार सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुँचे, जहां एक संदिग्ध ट्रक खड़ा दिखाई दिया। जब ट्रक के अन्दर चेक किया गया तो चालक वाली सीट के आगे एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। वहीं ट्रक के पीछे ढाले को चेक किया गया तो उसमें कतरन की बोरियों से शराब की पेटियां ढकी हुई मिली। बोरियों के दबाव से कुछ बोतले पेटी से बाहर निकल गयी थी। जिसके बाद ट्रक को बरामद कर लिया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम बनाम ट्रक व चालक के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।