
लूटी गई सरकारी शराब, पिकअप व तीन बाइक बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
बलिया। बैरिया पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर टेंगरही ढाला के पास से मंगलवार को वांछित अभियुक्त मनीष वर्मा पुत्र पप्पू वर्मा निवासी सावन छपरा थाना दोकटी जनपद बलिया को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि लूटी हुई शराब, बियर व पिकअप गाड़ी पम्पू चौबे के घर के पास बागीचे में झाड़ियों के बीच छिपाई गई है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक भी वहीं छिपाई गई है। अभियुक्त के निशानदेही पर लूट की सरकारी शराब तथा घटना में प्रयुक्त तीन बाइक, व पिकअप को बरामद किया। बरामद किए गए बाइक व पिकअप को पुलिस ने धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया। बता दे कि 13 सितंबर 2025 को थाना बैरिया क्षेत्र के कम्पोजिट सरकारी शराब की दुकान पर शराब ले जाते समय बदमाशों ने असलहे के बल पर सरकारी शराब पिकअप समेत लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में अनुज्ञापी के तहरीर के आधार पर धारा 310(2)/352/61(2) बीएनएस में पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई थी।