
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव निवासी एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।



गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली (पांडेय के पुरा) गांव निवासी ओमप्रकाश पांडेय का 35 वर्षीय पुत्र भुवन भाष्कर पांडेय रविवार की रात करीब 10 बजे कुरेजी से अपनी स्कूटी बाइक द्वारा हजौली जा रहे थे। जैसे ही वह बेलसरा, बलुआ स्थित एसएम. युनिवर्सल स्कूल के समीप पहुंचे कि सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसके बाद वह स्कूटी सहित सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गए। किसी राजगीर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां रास्ते में ही भुवन भाष्कर ने दम तोड़ दिया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था। बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक शारदा हास्पिटल के ट्रामा सेंटर में नौकरी करते थे। वहीं पत्नी नूतन कुरेजी में संविदा एएनएम के पद पर कार्यरत है। मृतक के 12 वर्षीय पुत्र मोहित एवं 8 वर्षीय पुत्री आराध्या है। वहीं पत्नी नूतन का रो- रोकर बुरा हाल हैं।
पत्नी नूतन ने बताया कि हम जिउतिया व्रत रखे थे। व्रत को लेकर रविवार शाम को बच्चों सहित हमें गांव पर पहुंचा दिया और स्वयं कुरेजी स्थित सरकारी आवास पर सोने के लिए चले गए। रात में पत्नी से साढ़े नौ बजे के करीब वीडियो काल पर बात भी हुई। कहा कि सोने जा रहा हूं,फिर अचानक उठकर अपने गांव के लिए चल दिए।