
सड़क हादसे में बाल- बाल बचे मंत्री संजय निषाद
बलिया से रसड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे मंत्री संजय निषाद
रसड़ा के सवरा रेखहा गांव के समीप नीलगाय से टकराई कर, कार अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त


बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा चट्टी रेखहां गांव के समीप सोमवार की शाम करीब 3.20 बजे उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की गाड़ी यूपी 32 ईजी 7684 नीलगाय के अचानक रास्ते पर आ जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिससे गाड़ी का बोनट आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग अच्छा रहा कि मंत्री बाल- बाल बच गए। वहीं अन्य किसी को भी चोटे नहीं आयी।


बता दे कि सोमवार को कैबिनेट मंत्री प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दोपहर 12.20 से 13.50 बजे तक बैठक की। बैठक के उपरान्त करीब दो बजे पीडब्लूडी गेस्ट हाउस से रसड़ा मंगलम गेस्ट हाउस में प्रस्तावित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने बाईरोड जा रहे थे। जैसे ही रसड़ा अन्तर्गत संवरा चट्टी रेखहां गांव के पास पहुंचे कि नीलगाय के अचानक रास्ते पर आ जाने के कारण उनकी कार टकरा गई। जिससे गाड़ी का बोनट आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग अच्छा रहा कि मंत्री संजय निषाद बाल-बाल बच गए। घटना के बाद मंत्री अपने प्रस्तावित कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए रसड़ा मंगलम गेस्ट हाउस प्रस्थान किए।