
हियुवा हनुमानगंज के पूर्व महामंत्री अभिषेक की मौत
नौ सितंबर को सड़क हादसे में हुए थे घायल, वाराणसी में चल रहा था इलाज


बलिया। सड़क दुर्घटना में घायल फेफना थाना के वायना गांव निवासी अभिषेक गिरी 22 वर्ष पुत्र जितेंद्र गिरी की रविवार की दोपहर वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों का रोते-रोते बुराहाल है। उधर, शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया। मृतक हिन्दु युवा वाहिनी के हनुमानगंज ब्लाक के पूर्व महामंत्री के पद पर तैनात रहे। यह संगठन वर्तमान में समाप्त हो चुका है।


बता दें कि नौ सितंबर 2025 को फेफना थाना के वायना गांव निवासी अभिषेक गिरी बाइक से चितबड़ागांव जा रहे थे, जैसे ही वह फेफना तिराहे के पास पहुंचे कि उनकी बाइक फिसल गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका इलाज वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में मौत हो गइ्र। अभिषेक गिरी समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहते थे। युवाओं के बीच उनका विशेष स्थान था। संगठन में उनकी मेहनत, नेतृत्व क्षमता और समर्पण के कारण उन्हें युवाओं का मार्गदर्शक माना जाता था। उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।