असलहे के बल पर पिकअप समेत अंग्रेजी शराब बदमाशों ने लूटा

Spread the love

असलहे के बल पर पिकअप समेत अंग्रेजी शराब बदमाशों ने लूटा
पिकअप, 51 पेटी शराब बरामद, कुछ को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

बलिया। अंग्रेजी शराब सोल एजेंट के बैरिया स्थित गोदाम से लालगंज के कंपोजिट अंग्रेजी शराब के प्रोपराइटर रवि भूषण सिंह के दुकान पर जा रही करीब पांच लाख रुपए की अंग्रेजी शराब को पिकअप समेत बदमाशों ने असलहा के बल पर शनिवार की दे रात लालगंज- बैरिया मार्ग पर चांदपुर गांव के सामने फिल्मी स्टाइल में लूट लिया। इस दौरान बदमाशों ने चालक एवं पिकअप पर बैठे मजदूरों को असलहा से आतंकित कर वाहन से उतार दिया। तत्पश्चात असलहा लहराते हुए शराब लदी पिकअप को लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बैरिया पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी निवासी लालगंज कंपोजिट अंग्रेजी शराब के दुकान के प्रोपराइटर रवि भूषण सिंह ने दोकटी थाना क्षेत्र के चौबे के दलकी निवासी पप्पू चौबे, सावन छपरा निवासी अभी राठौर उर्फ चेपू, लछु टोला निवासी गुड्डू यादव, सूर्यभानपुर निवासी अमन तिवारी, लच्छू टोला निवासी मनीष यादव, सावन छपरा निवासी रोहित राठौर, अंकित यादव उर्फ बागी नाम पता अज्ञात व सावन छपरा निवासी मनीष वर्मा के साथ ही कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ बैरिया थाने में नामजद तहरीर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने धारा 310 (2) 152,61 (2) बीएनस के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। इस बाबत क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर पिकअप व 51 पेटी शराब बरामद कर लिया गया है। वही कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। शेष की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *