
चोरी की छह बाइक संग छह चोरों को नगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
550 रुपए नगद समेत तीन मोबाइल बरामद
बलिया। नगरा पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर मंगलवार को रात पुरानी दुर्गा माता मंदिर तिराहा के पास से छह बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। वहीं उनके पास से चोरी की छह बाइक बरामद किया। इसके साथ ही 500 रुपए नकद और तीन मोबाइल बरामद किया
पकड़े गए चोरों ने पूछताछ में अपना नाम व पता राजा पुत्र भीम राजभर निवासी सरया बगडौरा थाना नगरा जनपद बलिया, सोनू कुमार गुप्ता उर्फ भोला पुत्र भीम गुप्ता निवासी सरया बगडौरा थाना नगरा जनपद बलिया, रितेश तिवारी उर्फ रिशु तिवारी पुत्र गोपी नाथ तिवारी निवासी सरया बगडौरा थाना नगरा जनपद बलिया, विवेक सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया, विश्वजीत उर्फ कलुआ पुत्र टुनटुन पासवान निवासी बजहा थाना बांसडीह रोड बलिया, रोहित राजभर पुत्र सुदामा राजभर निवासी रघुनाथपुर बेला थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया बताया। 25 अगस्त 2025 को वादी रजनीश कुमार ने प्रार्थना पत्र दिया था कि हीरो स्पेलेण्डर प्लस बाइक अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिया।