
एसआईबी आजमगढ़ टीम ने ईशा व शिवाय मोबाइल पर की छापेमारी
बिल, बाउचर, स्टाक रजिस्टर सील कर टीम ले गई साथ
करोड़ों रुपए मोबाइल की खरीद-बिक्री, टैक्स किया मामूली जमा
एसआईबी आजमगढ़ दो करोड़ पाया टर्न ओवर, 30 लाख लगाया जुर्माना



बलिया। विशेष अनुसंधान शाखा, आजमगढ़ की टीम ने बुधवार को ज्वाइंट कमिश्नर निलेश सिंह के नेतृत्व में नगर के चित्तू पांडेय चौराहा के पास इंदिरा मार्केट स्थित ईशा मोबाइल दुकान व उसके दूसरे ब्रांच शिवाय मोबाइल, रामपुर उदयभान पर दोपहर 12 बजे छापेमारी की। एसआईबी टीम ने शाम छह बजे तक खरीद-बिक्री के बिल, बाउचर व रजिस्टर का मिलान किया। जिसमें करीब दो करोड़ों रुपए के खरीद-बिक्री पाए गए। जिसके आधार पर टीम ने 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया और बिल, बाउचर, स्टाक रजिस्टर सील कर साथ लेकर चले गए।




ज्वाइंट कमिश्नर आजमगढ़ निलेश कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत व खरीद-बिक्री के आधार पर टैक्स कम जमा करने की शंका पर इंदिरा मार्केट स्थित ईशा मोबाइल व रामपुर उदयभान स्थित शिवाय मोबाइल दुकान पर टीम द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें बिल, बाउचर व स्टाक रजिस्टर का मिलान किया गया तो मौके पर करीब दो करोड़ की खरीद-बिक्री पाई गई। जिसके आधार पर करीब 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं बिल, बाउचर व स्टाक रजिस्टर को सील कर टीम साथ लेकर चली आई। बताया कि इनके द्वारा करोड़ों रुपए की मोबाइल की खरीद-बिक्री की जाती थी। लेकिन टैक्स मामूली जमा किया जा रहा था। अभी अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है। छापेमारी टीम में आजमगढ़ से डीसी मैनेजर चौरसिया, एसी निधि श्रीवास्तव, बलिया से एसी अनिल कुमार व एसी भानू प्रताप आदि रहे।