
चिलकहर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर मिला अधेड़ का शव
बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक से करीब 30 मीटर दूर बुधवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रामाश्रय यादव (55) पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र यादव के रूप में की गई। मृतक अपने ससुराल चिलकहर में रहते थे। उनका कोई बच्चा नहीं है। उन्होंने अपने भाई के बच्चों को गोद ले रखा था। राहगीरों ने पानी में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।