चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक पिस्टल, एक कारतूस व तीन डंडा बरामद

Spread the love

चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक पिस्टल, एक कारतूस व तीन डंडा बरामद

दाह संस्कार के वक्त कठौड़ा घाघरा घाट पर चली गोली व हुई थी मारपीट, चार हुए थे घायल

बलिया। दाह संस्कार के वक्त कठौड़ा स्थित घाघरा घाट पर शनिवार को चली गोली व मारपीट मामले में सिकंदरपुर पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर जमुई से कठौड़ा जाने वाले मार्ग स्थित सरकारी ट्यूबेल के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं एक पिस्टल, एक कारतूस व तीन डंडा बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम व पता अमरजीत राजभर पुत्र स्व. काशीनाथ राजभर, सत्यनारायण राजभर उर्फ शिकारी पुत्र तिराजू राजभर, धनन्जय राजभर पुत्र हरिश्चन्द्र, जयनरायन पुत्र बब्बन राजभर निवासीगण बनहरा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया बताया। अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया।


बता दे कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भटवाचक गांव निवासी मनसा देवी 55 वर्ष पत्नी मिठाई लाल का दाह संस्कार करने परिजन व ग्रामीण कठौड़ा घाघरा नदी किनारे गए हुए थे। जहां भटवाचक निवासी शोभन राजभर और बनहरा गांव निवासी अमरजीत राजभर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। इसी दौरान अमरजीत राजभर व उनके साथियों ने भटवाचक के लोगों पर हमला कर दिया था। इस दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी। जिसमें धीरेंद्र राजभर (25) पुत्र गिरजा व अमलेश राजभर (42) पुत्र गुलाब घायल हो गए। वहीं मारपीट में भटवाचक गांव निवासी सुभाष राजभर (70) पुत्र रामदवर और इंद्रजीत राजभर (65) पुत्र रामदवर भी घायल हो गए थे। वहीं धीरेंद्र राजभर, अमलेश राजभर और इंद्रजीत राजभर को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं उनके पास से एक पिस्टल,एक कारतूस व तीन डंडा बरामद किया। अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *