
हृदयगति रुकने से होमगार्ड जवान की मौत
मनियर थाने पर रनर के पद पर तैनात था होमगार्ड
बलिया। होमगार्ड विभाग में रनर के पद पर मनियर थाने पर तैनात राणा प्रताप सिंह की रविवार को दिल का दौड़ा पड़ने से मौत हो गई। परिजन की लिखित तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।



मिली जानकारी के अनुसार सिवान जनपद के थाना आनंदर के चित्तौड़ गांव निवासी राणा प्रताप सिंह 39 वर्ष होमगार्ड विभाग में बलिया जनपद के मनियर थाने पर रनर के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि मनियर गंगापुर निवासी शिवजी उपाध्याय के मकान में किराये पर रूम लेकर रहते थे। शनिवार को उनकी पत्नी राजलक्ष्मी देवी तबीयत खराब सुनकर आई हुई थी। पत्नी के अनुसार सुबह 6:00 बजे उठे फ्रेस होकर ब्रश किया। अचानक तबियत बिगड़ी और बिस्तर पर लेट गए। संभावना जताई जा रही है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई है। मकान मालिक ने किसी प्राइवेट डॉक्टर को बुलाकर चेक कराया तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी ने मनियर थाने पर लिखित तहरीर दिया कि मेरे पति मनियर थाने पर रनर के पद पर तैनात थे। उनका दिल का दौड़ा पड़ने से मौत हो गई। जिनके शव का पोस्टमार्टम कराना आवश्यक है। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक अपने पीछे एक पुत्र पुत्री व पत्नी को छोड़ कर गए। मौत की खबर मिलते ही मनियर थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक सहित पुलिस के जवान हुआ होमगार्ड विभाग के विभाग के बड़े बाबू अजय बाबू, आदित्य सिंह, बी ओंकार नाथ यादव, प्रभु नाथ तिवारी छोटू यादव सुरेश कुमार रामदयाल दयाशंकर रामाशंकर राम आशीष सहित आदि पहुंच गए।