
चोरी की गाय व बछिया संग दो पशु चोर गिरफ्तार
बलिया। चोरी की गाय को बिहार के बूचड़खाने में बेचने के लिए ले जा रहे दो पशु चोर को चांददियर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर गाय व बछिया को बरामद किया। वहीं गांव व बछिया को पशु पालक को सुपुर्द कर दिया।



यह जानकारी देते हुए चांददियर के चौकी इंचार्ज श्याम प्रकाश मिश्र ने बताया कि ललन यादव निवासी कर्णछपरा एनएच-31 के पास जीनबाबा के मंदिर के पास डेरा बनाकर मवेशियों को रखे हुए है। जहां से 16 अगस्त की रात में चोरों ने ललन यादव की गाय व बछिया चोरी हो गई थी। पीड़ित द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया था। जिसमें कार्रवाई करते हुए नवका टोला स्थित जंगली बाबा के मंदिर के पास से गाय व बछिया को बिहार ले जा रहे दिनेश कुमार राठौर व पिंटू राम निवासी कर्णछपरा को गिरफ्तार किया। वहीं गाय
व बछिया को पुलिस ने कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 303 (2) व बी 17 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। वहीं गांव व बछिया को पशु पालक को सुपुर्द कर दिया।