
विद्युत पोल से टकराई बाइक, पति की मौत, मां-बेटे घायल


बलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर पांडेपुर टेंगरही के बीच शुक्रवार को नवीन पेट्रोल पंप के सामने एक बाइक पर पति, पत्नी व दो साल के बच्चे के साथ कही जा रहा बाइक सवार विद्युत पोल से टकरा गया। जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सको ने विशाल कुमार 28 वर्ष पुत्र सुरेंद्र बिंद निवासी नोनिया डेरा थाना डुमराव जिला बक्सर बिहार को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल मृतक की पत्नी और बच्चे की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।