
नवोदय विद्यालय के शिक्षक फांसी लगाकर की आत्महत्या



बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के सिहाचौर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में तैनात रविवार की रात एक अध्यापक ने आवासीय मकान में पंखे के हुक में फांसी का फंदा बनाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के पीछे पारिवारिक कलह बताई जा रही है। वहीं मृतक की शिनाखत रुपेश सिंह (45 वर्ष) पुत्र विजय प्रताप सिंह निवासी खेतापट्टी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ के रूप की गई। मृतक जनपद बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहाचौर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्यापक के पद पर तैनात थे।