सचल दल के चालक पर व्यापारियों से अवैध वसूली का आरोप

Spread the love

सचल दल के चालक पर व्यापारियों से अवैध वसूली का आरोप
टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग


बलिया। टैक्स बार एसोसिएशन, बलिया के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ सोमवार को उपायुक्त राज्यकर बलिया को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सचल दल के चालक मो परवेज अहमद पर व्यापारियों को बेवजह परेशान करने तथा अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में उल्लेख किया है कि मो परवेज अहमद वर्तमान में सचल दल राज्यकर, बलिया कार्यालय में चालक के पद पर तैनात है। इससे पहले वह राज्यकर खण्ड कार्यालय, बलिया में तैनात रहा है। इसके द्वारा बेवजह व्यापारियों को जांच स्थल पर परेशान व गुमराह किया जाता है और मोटी रकम की मांग आये दिन की जा रही है। यही नहीं विभाग के सरकारी वाहन से स्वयं अधिकारी बनकर गाड़ियों को रास्ते में रोकता है और जांच के नाम पर अवैध वसूली करता है। यहां तक कि जिस माल पर जीएसटी लागू नहीं है जैसे-भूसा, पुआल, सब्जी आदि। ऐसे वाहन को रास्ते में रोककर परेशान तथा मोटी रकम की मांग करता है। इसकी यह प्रवृति बन चुकी है। इसके चलते विभाग एवं सचल दल की छवि धूमिल हो रही है। विगत 27 सितम्बर 2024 को पैसे के ही लेन-देन के मामले बलिया खण्ड कार्यालय में परवेज अहमद एवं व्यापारियों के बीच मारपीट की घटना घटित हो चुकी है। जिसका वीडियो फुटेज बार एसोसिएशन बलिया के पास मौजूद है। उन्होंने चालक के विरूद्ध व्यापारी हित में जांच कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में टैक्स बार एसोसिएशन बलिया आगे की लड़ाई के लिए मजबूर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *