
लाठी चार्ज मामले में सीओ बांसडीह प्रभात कुमार नपे, प्रदेश सरकार ने किया स्थानान्तरण
प्रदर्शनकारियों व जनप्रतिनिधियों ने सीओ को हटाने का किया था मांग



बलिया। बांसडीह चौराहे पर बुधवार की शाम सड़क जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार माने जा रहे सीओ बांसडीह प्रभात कुमार को प्रदेश सरकार ने स्थानान्तरण कर दिया हैं। सीओ प्रभात कुमार को कानपुर नगर जनपद में केन्द्रीय वस्त्र भंडार का पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है। जनप्रतिनिधियों व आमलोगों ने गुरूवार को सीओ बांसडीह प्रभात कुमार को घटना के लिए जिम्मेदार मानते हुए तत्काल पद से हटाने की मांग किया था।



बता दे कि बांसडीह नपं के वार्ड नंबर-11 गुदरी बाजार में बीते मंगलवार की शाम गुदरी बाजार निवासी बिजली मिस्त्री राकेश तुरहा 20 वर्ष सत्येंद्र तुरहा अपने घर के पास ही एक घर में विद्युत तार जोड़ रहा था। तभी वह अचानक करेंट लगने से गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया।परिजन सीएचसी बांसडीह ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बुधवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर बांसडीह त्रिमुहानी पर पहुँचे और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। ततपश्चात प्रदर्शकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस मामले में सरकार ने सीओ बांसडीह को जिम्मेदार मानते हुए गैर जनपद स्थानांतरण कर दिया।