
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विधायक का फूंका पुतला
विधायक को बर्खास्त करने के लिए कार्यकर्ताओं ने की मांग


बलिया। हिंदुओं के पवित्र माह सावन एवं कांवरियों पर सपा विधायक मो जियाउद्दीन रिजवी व सपा सांसद द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बज़रंग दल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को माल गोदाम-एलआईसी रोड पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। वही विधायक का प्रतीकात्मक पुतला भी दहन किया।

जिलाध्यक्ष प्रदीप रस्तोगी ने कहाकि जिस तरीके से सपा विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कांवर यात्रियों को अनपढ़ बताकर सनातन धर्म का अपमान किया है। विधायक द्वारा सार्वजनिक मंच से की गई टिप्पणी करोड़ों शिव भक्त और सनातन धर्म को मानने वालों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली है। जब तक विधायक को बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। चेताया कि हिदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले किसी भी जनप्रतिनिधि को बख्शा नहीं जाएगा। कहाकि विधायक का बयान केवल कांवर यात्रा पर नहीं, बल्कि पूरे सनातन धर्म और उसके अनुयायियों की आस्था पर हमला है। वहीं, सांसद के कथित बयान को लेकर भी आक्रोश है। इस मौके पर बबलू पटना, अरविंद ठाकुर, आशुतोष ठाकुर, चंदन मिश्रा, विशाल पांडेय, सौरभ कुमार मिश्रा ,अमित कुमार, अतुल सिंह, भोला गुप्ता, गुड्डू यादव, राजू सोनी, राजू सोनी, कृष्ण कुमार पटवा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।