
करेंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत
बलिया। बांसडीह नपं के वार्ड नंबर-11 गुदरी बाजार में मंगलवार की शाम एक युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई।। बताया जा रहा है कि गुदरी बाजार निवासी बिजली मिस्त्री 18 वर्षीय राकेश तुरहा अपने घर के पास ही एक घर में विद्युत तार जोड़ रहा था। इस दौरान अचानक करेंट लगने से गिरकर घायल हो गया और गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन सीएचसी बांसडीह ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।