
फांसी लगाकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या
जून माह में विवाहिता की धूमधाम से हुई थी शादी
बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के पकहां गांव में बुधवार की देर रात नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पकहा गांव निवासी अखिलेश चौहान से रेवती थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी रामलाल की पुत्री रूबी चौहान 21 वर्ष की शादी जून 2025 में हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चलने लगा। बुधवार की रात रूबी ने घर के कमरे में पंखा के हुक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। गुरुवार की सुबह महिला के पति के पति को हुई। जब उसकी नींद खुली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष मूलचंद चौरसिया ने बताया कि रूबी के परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।