स्नान करते वक्त करंट की चपेट में आया ई-रिक्शा चालक, मौत

Spread the love

स्नान करते वक्त करंट की चपेट में आया ई-रिक्शा चालक, मौत

बेटे को मिली नौकरी, पिता की आकस्मिक हुई मौत

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के पतनारी गांव में बुधवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से ई-रिक्शा चालक सुशील कुमार (50 वर्ष) की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार सुशील कुमार स्नान करने के लिए जैसे ही पानी की मोटर चालू की, वैसे ही वह करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए। परिजन उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। ई-रिक्शा चलाकर वे अपने पत्नी, दो बेटे और दो बेटियों का पालन-पोषण कर रहे थे। उनके निधन से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के बड़े बेटे राजा कुमार की आईटीआई के बाद गुजरात में नौकरी मिली थी और वह हाल ही में नई नौकरी जॉइन करने के लिए रवाना हुआ था। लेकिन पिता की असमय मौत ने परिवार की सारी खुशियों को गम में बदल दिया।गांव में शोक की लहर इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *