
बाइक सवार ने साइकिल और पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, साइकिल सवार की मौत, बाइक सवार गम्भीर
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह करीब नौ बजे बाइक सवार ने साइकिल सवार अधेड़ में टक्कर मार दिया। वही बाइक सवार को पिकअप ने टक्कर मार दिया। जिसमें साइकिल और बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां अधेड़ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही बाइक सवार की प्राथमिक उपचार कर वाराणसी रेफर कर दिया। मृतक की शिनाख्त रविंद्र पटेल 55 वर्ष पुत्र घनश्याम पटेल निवासी नसीराबाद थाना फेफना के रूप में की गई। जबकि घायल बाइक सवार बैरिया थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर निवासी सुमित शाह 25 वर्ष पुत्र अजय कुमार शाह के रूप में की गई। टक्कर इतना भी जोर था कि बाइक के आगे से परखचे उड़ गए थे।