
बलिया नदी किनारे युवक का मिला शव, सनसनी
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र भवन टोला गांव के सामने बीएसटी बांध के पास शनिवार को गंगा नदी के किनारे युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त आलेख टोला (चाचा टोला) निवासी अमित कुमार सिंह (32) के रूप में हुई। मृतक के बड़े भाई विकास कुमार सिंह ने बताया कि उनका भाई 17 जुलाई को बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने भवन टोला गांव के सामने बीएसटी बांध के पास गंगा नदी के किनारे शव देखा, जिसकी शिनाख्त अमित के रूप में हुई। इस बाबत बैरिया थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि मृतक मंदबुद्धि था। वह किसी तरह नदी किनारे चला गया होगा। मामले की जांच की जा रही है।