जुड़वा बहनों को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत
परिजनों ने अस्पताल पर जमकर काट बवाल
बलिया। रसड़ा नगर के कोटवारी मोड़ के पास एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की रात प्रसव के बाद प्रसूता सीमा यादव 25 वर्ष की वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर देर रात तक जमकर हंगामा किया।
बता दे कि महिला ने प्राईवेट अस्पताल में दोपहर में जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया था। दोनों नवजात बच्चियां सुरक्षित हैं। जबकि महिला की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल ने उसे मऊ के लिए रेफर कर दिया था। जिसे परिजन मऊ ले गए, लेकिन चिकित्सकीय लाभ न मिलने पर उसे लेकर वाराणसी के लिए निकल गए। लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन महिला का शव लेकर अस्पताल पहुंचे और अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। जिससे अस्पताल के अधिकांश स्वास्थ्यकर्मी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर रसड़ा कोतवाली पुलिस पहुंची। रसड़ा कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी ने कार्रवाई का भरोसा दिया। जिसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी। पुलिस ने परिजनों से लिखित तहरीर लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मंदा गांव निवासी आत्मा यादव की पत्नी बताई जा रही है।