
ब्रेकिंग न्यूज
बलिया युवक के गर्दन में लगी गोली, हड़कंप
बलिया। बैरिया थाना के गोंहिया टोला में बुधवार की शाम गोली चलने से युवराज सिंह ( 25 वर्ष) पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी गोहिन्या टोला थाना बैरिया जनपद बलिया के गर्दन में गोली लगी है। परिजन उसे सीएचसी सोनबरसा ले गए, जहां से जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। यहां से भी वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। गोली स्वयं से लगी या किसी ने मारी। इसका अभी पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी होते ही जिला अस्पताल सीओ सिटी श्यामकांत एवं कोतवाली पुलिस पहुंच गई, जहां युवक से पूछताछ की। लेकिन युवक ने कुछ भी बताने मना कर दिया। वहीं परिजन भी कुछ बोलने से सहमे से नजर आए। समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी। घटना करीब दो से ढाई बजे के बीच की बताई जा रही है।
