
बलिया में गायत्री मंदिर के सामने पहुँचा बाढ़ का पानी
बलिया। वाराणसी व गाजीपुर के बाद अब गंगा ने बलिया में तांडव मचाना शुरू कर दिया है। बाढ़ का पानी नगर के गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट के सामने आ गया है। इस क्षेत्र में महावीर घाट, कंसपुर, वजीरापुर, मोहम्मदपुर मोहल्ला शामिल है। इन मोहल्ले में सैकड़ों की संख्या में घर है।

इसी तरह नदी क जलस्तर में बढ़ाव रहा तो निश्चय ही शहर के निचले इलाकों में रहने वाले लागों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नदी के बढ़ाव को देखते हुए लोग अपना सामान समेटने लगे है। नदी की जल को देखते हुए प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया है। वहीं लोगों का कहना है कि वाराणसी और गाजीपुर में तांडव मचा रही गंगा बलिया में तबाही मचाने को आतुर दिख रही है।