
बलिया मुठभेड़ में गौ तस्कर के बाएं पैर में लगी गोली
एक तमंचा, तीन कारतूस व चोरी की एक बाइक बरामद

बलिया। भीमपुरा पुलिस के साथ लोहटा पुलिया के पास शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे हुई मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए एक गौ तस्कर पर गोली चलाई जो उसके बाए पैर में जा लगी। पुलिस ने तत्काल उसे लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल गौ तश्कर के पास से एक तमंचा, तीन कारतूस व एक बाइक बरामद की गई। पूछताछ में घायल अभियुक्त ने अपना नाम व पता तैयब खान 40 वर्ष पुत्र टुनटुन खान निवासी बसारिखपुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया बताया। जबकि दूसरा राजेश यादव निवासी सिकिया थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर गोवंशीय पशुओं की तस्करी मऊ और आजमगढ़ से करता हैं और करबला, सिवान बिहार पहुँचाते हैं। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया कि चेकिंग के दौरान लोहटा पुलिया के पास हुई मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए एक गौ तस्कर पर गोली चलाई जो उसके बाए पैर में जा लगी। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।