60 किमी नदी में बहकर मनियर पहुंची अधेड़ महिला को सकुशल बाहर निकाला, परिजनों को किया सुपुर्द

Spread the love

60 किमी नदी में बहकर मनियर पहुंची अधेड़ महिला को सकुशल बाहर निकाला, परिजनों को किया सुपुर्द

पुलिस की सूचना पर मनियर थाने पहुंचे परिजन महिला को पाकर खुशी से झूमे

चार बजे भोर में टहलने निकली थी महिला, शौच के वक्त फिसलकर नदी में गिरी

बलिया। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई कहावत यूपी के बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर देखने को मिली। जहां सुबह टहलने निकली अधेड़ महिला करीब 60 किलोमीटर घाघरा नदी के पानी में बहते हुए मनियर दियारा टुकड़ा नं दो में नदी किनारे पहुँची। महिला द्वारा हाथ हिलाते हुए भैंस चरा रही एक महिला ने देखा और पास पड़ोस के लोगों को बुलाकर नदी से महिला को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को पीएचसी मनियर लाकर इलाज कराया तथा परिजनों को सूचना दी। देर शाम अस्पताल पहुँचे परजिनों को पुलिस ने सुपुर्द कर दिया। महिला को पाकर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार देवरिया जनपद के मईल थाना क्षेत्र के बलिया दक्षिण निवासी घनश्याम पाण्डेय की 50 वर्षीय पत्नी शशि किरण देवी प्रतिदिन की भांति रविवार की भोर में करीब चार बजे घर से टहलने निकली थी। परिजनों ने बताया वह घाघरा नदी के किनारे शौच करने के बाद पैर धो रही थी, तभी फिसलकर गहरे पानी की धारा बह गई। जब वह घर वापस नहीं आई तो हम लोग छानबीन में जुट गए। इधर करीब दो बजे मनियर थाना के दियारा टुकड़ा नं- दो में नदी किनारे भैंस चरा रही बीरेंद्र प्रसाद की पत्नी निर्मला देवी ने देखा की घाघरा नदी में बह रही महिला हाथ से कुछ इशारा कर रही है। इसके बाद भैस चरा रही महिला हो-हल्ला करते हुए पास पड़ोस के लोगों को जुटाकर महिला को बाहर निकाला और डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को पीएचसी मनियर पर इलाज कराते हुए परिजनों को सूचना दी। देर शाम पहुंचे परिजनों को पुलिस ने महिला को सुपुर्द कर दिया।महिला को सकुशल पाकर परिजन प्रफुल्लित दिखे। इस बाबत थानाध्यक्ष मनियर रत्नेश कुमार दूबे ने बताया कि घाघरा में बहकर मनियर पहुँची महिला को इलाज कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *