
गोलू हत्याकांड का पांचवा आरोपी की रफ्तार, दो पहले भेजे जा चुके हैं जेल, दो कोर्ट में कर चुके हैं समर्पण
दो नामजद व चार-पांच अज्ञात अभियुक्त पुलिस की पकड़ से दूर
27 जून की रात तेरही से लौटते वक्त रास्ते मे चाकू से हमला कर हुई थी हत्या
बलिया। गोलू यादव हत्याकांड के पांचवें आरोपी को बैरिया पुलिस ने शुक्रवार की देर रात शोभा छपरा मैदान से गिरफ्तार कर लिया जो थाना क्षेत्र के एक गाँव का निवासी है।

बैरिया थाना क्षेत्र के टोला शिवन राय के निवासी गोलू यादव पुत्र हरेंद्र यादव की हत्या बीते 27 जून 2025 को टोला फकरू राय के गाँव से तेरही में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर रात में लौटते समय रास्ते में कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के बड़े भाई दिलीप कुमार यादव के तहरीर पर बैरिया थाने में सात नामजद व चार -पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इसमें पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही दो आरोपी स्वयं न्यायालय में आत्मसमर्पण कर लिया। वही पांचवें आरोपी को शोभा छपरा मैदान से पुलिस ने गिरफ्तार के न्यायालय भेज दिया। शेष दो नामजद व चार -पांच अज्ञात आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी दूर हैं। इस बाबत सीओ बैरिया मो फहीम कुरैशी ने बताया कि गोलू हत्याकांड के पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। दो नामजद आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।वहीं दो आरोपी न्यायालय में सरेंडर कर चुके हैं। शेष दो नामजद व चार -पांच अज्ञात आरोपियों के लिए चार टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। वह भी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे। इसके साथ ही दो आरोपियों के लिए पुलिस ने एनबीडब्लू ले लिया है ।