
छेड़खानी व मारपीट करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
व्यवसायी से 50000 रुपया फिरौती मांगने का भी है आरोपी
बलिया। उभांव पुलिस ने अपहरण, छेड़खानी, मारपीट घटना के आरोपी को हाहानाला नई बस्ती टंगुनिया के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय बलिया भेज दिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम व पता विपिन यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी मतऊ का पूरा थाना उभांव जनपद बलिया बताया।

पुलिस के अनुसार बीते एक जुलाई को उभांव थाने में पीड़िता ने दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके ही गांव का विपिन यादव पुत्र लल्लन आये दिन उसके साथ छेडखानी करता था और गाड़ी लेकर मेरा पीछा स्कूल तक करता। इसके अलावा भद्दी भद्दी बाते बोलता व धमकी देता था। बीते 30 जून को जब मैं स्कूल से वापस आ रही थी तो उसने मुझे बोलेरो में खीचकर मेरे साथ छेड़छाड़ किया तथा वीडियो बनाकर मुझे बहुत मारापीटा। इसके बाद मुझे सोनाडीह भगेसरी स्थान पर गाड़ी से बाहर ढकेल दिया। तहरीर के आधार पर उभांव पुलिस ने बीएनएस की धारा 352, 74, 351(3), 115(2), 76, 77, 78, 140(3), 296 के तहत पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिया। इसी क्रम उभाव पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर वांछित अभियुक्त विपिन यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी मतऊ का पूरा को थाना क्षेत्र के हाहानाला नई बस्ती टंगुनिया के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते न्यायालय भेज दिया। अभियुक्त विपिन यादव बीते 12 फरवरी वर्ष 2017 में बेल्थरारोड नगर के वार्ड नं. 04 निवासी व्यवसायी गिरीश नारायण वर्मा से 50 हजार रुपये फिरौती मांगने का भी आरोपी है। जिसका मुकदमा उभांव थाने पर धारा 386, 504, 507 भादवि के तहत दर्ज है।