
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस
बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां रसड़ा थाना क्षेत्र के मुंडेरा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान गीता देवी 22 वर्ष पत्नी प्रिंस के रूप में की गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका के भाई के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बाबत रसड़ा क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था सामान्य है।