साइबर सेल ने खाताधारक के खाते में 10 लाख कराया वापस

Spread the love

साइबर सेल ने खाताधारक के खाते में 10 लाख कराया वापस

बलिया। साइबर सेल व साइबर क्राइम ने मंगलवार को खाताधारक के खाते में धोखाधड़ी से निकाले गए 10 लाख रुपए को वापस कराया। पैसा पाकर खाताधारक द्वारा साइबर टीम व पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया। साइबर टीम ने एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायत से 16 हजार रुपये बरामद किया। इसके बाद19765 रुपए बरामद कराया। इसीक्रम में 40888 रुपये बरामद किया। शिकायतकर्ता द्वारा सात सितंबर 2023 को थाना कोतवाली बलिया पर बताया गया कि वादी के बन्धन बैंक खाते से छह सितंबर 2023 को कुल 10 लाख रुपए फर्जी तरीके से धोखा देकर स्थानान्तरण कर लिया गया है। जिसके बाद धारा 66डी आईटी एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसे एसपी के निर्देश पर साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को शिकायतकर्ता के बंधन बैंक खाते में धोखाधड़ी की धनराशि 10 लाख रुपए को वापस करा दिया गया। इसके साथ ही एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त साइबर फ्राड की शिकायतों के संज्ञान लेते हुए भिन्न-भिन्न मामलों में कुल 76653 रुपए खाताधारकों के खातों में वापस कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *