
चोरी व लूट गिरोह के छह शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार
चोरी व लूट की दो मंगलसूत्र, सात मोबाइल, दो बाइक, असलहा व कारतूस बरामद
एसओजी, सर्विलांस, नगरा व उभाव पुलिस ने की संयुक्त रूप से कार्रवाई

बलिया। चोरी व लूट गिरोह के छह शातिर अभियुक्तों को मुखबीर की सूचना पर एसओजी, सर्विलांस, नगरा व उभाव पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात निछुआडीह फायर सर्विस के पास से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अभियुक्त फरार हो गया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी व लूट के दो मंगलसूत्र, सात मोबाइल, दो बाइक, एक तमंचा व दो कारतूस व नगद बरामद किया।

रविवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस लाइन के सभागार में इसका खुलासा करते हुए बताया कि मुखबीर द्वारा सूचना दिया गया कि नगरा और उभांव थाना क्षेत्र में चोरी व लूट की घटना को अंजाम दे चुके कुछ शातिर बदमाश किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए निछुआडीह फायर सर्विस के पास खेत में बैठे योजना बना रहे है, यदि आप लोग जल्दी कार्रवाई करे तो पकड़े जा सकते है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसओजी, नगरा व उभाव पुलिस संयुक्त रूप से निछुआडीह फायर सर्विस के पास पहुँची और घेराबन्दी कर बैठे हुए बदमाशों को घेर लिया। अपने आपको घिरता देख बदमाश भागने का प्रयास किया। इसबीच एक बदमाश ने पुलिस वालो को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नीयत से तमंचा से फायर कर दिया। संयोग अच्छा रहा कि गोली थानाध्यक्ष नगरा की कनपटी के बगल से निकल गयी और बाल-बाल बच गए। पुलिस टीम ने साहस दिखाते हुए छह अभियुक्त सुनील यादव उर्फ बैल पुत्र रामचीज निवासी मझवलिया थाना उभांव जनपद बलिया, रवि कुमार पुत्र भगवान राम निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा जनपद बलिया, आनन्द कुमार पुत्र रामानन्द निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा जनपद बलिया, रोहित कुमार पुत्र लाल बहादुर निवासी परती सुपापाली थाना नगरा जनपद बलिया, अमित गुप्ता पुत्र प्रेमलाल निवासी गनेरिया थाना रीदौली जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, चोरी के सात मोबाइल, दो बाइक बरामद किया। वही अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी व लूट के सोने के जेवरात खरीदने वाले सोनार अभियुक्त पुष्पेन्द्र वर्मा पुत्र नन्दलाल वर्मा निवासी बस्ती थाना रामपुर जिला मऊ को भी गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी का खरीदा हुआ दो मंगलसूत्र भी बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त सुनील यादव उर्फ बैल ने बताया कि मेरा साथी सतीश सैनी पुत्र स्व मुन्ना सैनी निवासी गुठौली जीराबस्ती थाना सुखपुरा जनपद बलिया है। सतीश सैनी अपने दो साथियों के साथ मेरे यहां आया और हम लोग आपस में बातचीत की। इसके बाद मैं रैकी के लिए आगे बढ़ गया और सतीश सैनी अपने दो अन्य साथी जिनका नाम मैं नहीं जानता हूं, उन तीनों लोगों ने दिनांक 24 मई 2025 को जमुआव नहर पुलिया के पास मोटर साइकिल सवार को रोका और महिला-पुरुष का मोबाइल व मंगलसूत्र लूट लिया था। मंगलसूत्र को मैं अपने साथी सतीश सैनी के साथ जाकर पुष्पेन्द्र वर्मा पुत्र नन्दलाल वर्मा निवासी बस्ती थाना रामपुर जिला मऊ को बेच दिया था। मेरे पास जो मोबाइल मिला है वहीं पर लूटा था। अमित गुप्ता पुत्र प्रेमलाल निवासी गनेरिया थाना रीदौली जनपद बस्ती ने बताया कि हम इन लोगों के साथ पहली बार आया हूँ, मुझे पैसो की जरूरत थी। पकड़े गए चारो अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग सुनील यादव पुत्र रामचीज यादव निवासी मझवलिया थाना उभांव बलिया, आनन्द कुमार पुत्र रामानन्द निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा बलिया, रवि कुमार पुत्र भगवान राम निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा बलिया, रोहित कुमार पुत्र लालबहादुर निवासी परती सुपापाली थाना नगरा बलिया व हमलोग का साथी रत्नेश कुमार उर्फ लाला पुत्र श्री भगवान निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा बलिया जो मौके से भाग गया है, सभी ने मिलकर 07 जून 2025 की रात्रि शमशान घाट कस्बा नगरा के पास से एक व्यक्ति को तमंचा सटाकर उसका मोबाइल फोन छिन लि था। इसी प्रकार अन्य घटनाओं को कारित किया। जिसे आप लोगों द्वारा बरामद कर लिया। इनके सबके विरूद्ध धारा 109(1),317(2),317(3),310(4) BNS व धारा 3/25 आयुध अधि थाना नगरा, बलिया में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।