
बलिया में बज्रपात से एक बालक समेत दो की मौत
बलिया। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बालक समेत दो की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पहली घटना बांसडीह थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के खरीदहां में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई। गांव के बच्चन गोड़ का पुत्र अरुण अपने घर के पास खेल रहा था। तभी अचानक बिजली गिर गई । जिसकी वह चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजन अरूण को लेकर अस्पताल गये, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृत बालक अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। उधर दूसरी घटना सहतवार कस्बा के वार्ड नंम्बर पांच निवासी संतोष प्रसाद सोनी 40 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ प्रसाद सोनी की घर से कुछ दूर स्थित जटहा बाबा के पास आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।