
अनियंत्रित डीसीएम ने मचाया तांडव, दो की मौत, सात घायल
ग्रामीणों ने भाग रहे डीसीएम व चालक को पकड़ा, चालक की जमकर की धुनाई
सागरपाली–बैरिया–थम्हनपुरा बाईपास मार्ग पर हुआ भीषण हादसा

बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां एनएच-31 से सटे सागरपाली–बैरिया–थम्हनपुरा मार्ग पर सोमवार की रात करीब नौ बजे एक अनियंत्रित डीसीएम चालक ने तीन अलग-अलग स्थानों पर आधे दर्जन से अधिक लोगों को टक्कर मार दिया। इस हादसे में दो युवक की मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने पीछा कर डीसीएम को करंजा बाबा तर के पास पकड़ लिया और चालक की जमकर धुनाई कर मौके पर पहुँची पुलिस को सुपुर्द कर दिया। वही सभी घायलों को जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर पहुँचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीसीएम सागरपाली से निकलकर थम्हनपुरा-बैरिया मार्ग होते हुए नरही कि ओर जा रहा था। सबसे पहले वाहन ने भिखारीपुर गांव में बिट्टू चावर (24), मनु गोंड (19) और सर्वदेव गुप्ता (65) को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद चालक और अधिक बेकाबू हो गया और वाहन को तेजगति से भगाने लगा। थोड़ी ही देर में कोट अंजोरपुर गांव के पास डीसीएम ने गुलशन (13), निशांत स्वरूप (25) और मनु कुमार (19) को टक्कर मार दिया। इसके बाद एनएच-31 पर बैरिया की ओर भागते समय डीसीएम ने शाहपुर बभनौली निवासी अखिलेश यादव (25), हृदय नारायण यादव (35) और करंजा बाबा तर की रहने वाली रामदुलारी देवी (30) को टक्कर मार दिया। इन सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी नरहीं ले जाया गया, जहां से सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां ट्रामा सेंटर में पहले मन्नू कुमार ने दम तोड़ दिया। इसके बाद गुलशन ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।बैरिया–थम्हनपुरा मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। वही सुरक्षा के मद्देनजर जिला अस्पताल में भारी मात्रा में फोर्स और काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। चालक को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। उधर मृतक व घायलों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।