
बलिया: बहुआरा के दियारा खेत में युवक का मिला शव, तहकीकात में जुटी पुलिस
श्रीपालपुर चट्टी पर जाने के लिए निकला था घर से युवक, दियारे में मिला शव
10 दिन पहले परिवार संग युवक हरियाणा से आया था घर
बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के बहुआरा मौजे के दियारा स्थित हृदयानंद सिंह के खेत में एक व्यक्ति का शव ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना ग्राम प्रधान और पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची ने शव की शिनाख्त उपेन्द्र मिश्र 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बरमेश्वर निवासी लुटईपुर ग्राम पंचायत बहुआरा के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस मामले में मृतक के भाई तारकेश्वर मिश्र ने तहरीर दिया। जिसके बाद पुलिस तहकीकात में जुट गई। मृतक के भाई तारकेश्वर मिश्र की माने तो शनिवार की शाम करीब पांच बजे घर से श्रीपालपुर चट्टी पर जाने के लिए कहकर वह निकले थे। लेकिन उनका शव दियारा क्षेत्र के खेत में कैसे पाया गया, यह समझ से परे है। मृतक हरियाणा राज्य के मानेसर में नौकरी करते थे, जो करीब दस दिन पहले अपने परिवार के साथ गांव आए हुए थे। मृतक अपने पीछे पत्नी अर्चना देवी और जुड़वा लड़के आदर्श और आदित्य उम्र 14 वर्ष छोड़ गए। सवाल यह उठता है कि जब घर से कहकर श्रीपालपुर चट्टी पर निकले थे तो फिर उनका शव दियारा क्षेत्र के खेत में कैसे पहुंचा? कहीं उनकी हत्या तो नहीं की गई या कुछ और? खैर मामला जो भी हो पुलिस तह तक जाने के लिए तफशिस कर रही है, अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के भाई तारकेश्वर मिश्र के तहरीर पर शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
इनसेट