
गोपाल ITI पर 47 छात्रों को मिला टैबलेट, हर्ष
बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा शक्तिकरण फोन वितरण योजना के तहत मंगलवार को गोपाल आईटीआई के प्रांगण में 47 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क टैबलेट वितरण आईटीआई जीराबस्ती के प्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी उर्फ डुलडुल द्वारा किया। टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिलखिला गए।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार के टैबलेट देने की मंशा है कि सभी छात्र-छात्राएं डिजिटल होकर जाय आत्मनिर्भर बने। यह टैबलेट नहीं, बल्कि रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का सुनहरा मौका है। कहा कि छात्र-छात्रा इस डिवाइस का प्रयोग शिक्षा को बढ़ाने के लिए करें। जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुधीर शुक्ला, संजय सिंह, राजू राय, मुलायम सिंह, रितेश तिवारी, प्रवीण तिवारी, राजा बाबू राय समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।