
बलिया में सरयू नदी के किनारे मिला अज्ञात शव, सनसनी
बलिया। बाँसडीह कोतवाली क्षेत्र के भोजपुरवा में सरयू नदी के किनारे गुरुवार की दोपहर अज्ञात शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलते हो बांसडीह क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार और प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर कुछ ग्रामीण सरयू नदी के किनारे पशुओं को चराने गए थे। इस दौरान एक ग्रामीण ने नदी के किनारे शव देखा और बांसडीह कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार घटनास्थल पर पहुँचे और निरीक्षण किया। पुलिस की माने तो शव की स्थिति से प्रतीत हो रहा है कि मौत दो से चार दिन पूर्व हुई होगी। शव सड़ना शुरू हो गया था। जिससे पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। शव पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। इस बाबत क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच की जा रही है। शव की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।